उदयपुर। जिले में होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस इस बार उदयपुर में मनाया जा रहा है। इससे पहले दस साल पहले भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम यहां हुआ था। इस आयोजन के कार्यक्रम आज शाम से शुरू हो जाएंगे। प्रदेश स्तरीय समारोह के कार्यक्रमों को लेकर फतहसागर, सहेलियों की बाड़ी से लेकर गांधी ग्राउंड को सजा दिया गया है और वहां तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सहेलियों की बाड़ी में शाम चार बजे एट होम कार्यक्रम होगा। इसमें राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सहित विशिष्ट जन भाग लेंगे। इस दौरान कला, साहित्य एवं विभिन्न सेवा क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मान पत्र तथा चयनित पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस पदक भी प्रदान किए जाएंगे। सेंट्रल बैण्ड की ओर से प्रस्तुति भी दी जाएगी।
इसके बाद सांस्कृतिक संध्या फतहसागर की मुख्य पाल पर होगी। शाम 6 बजे सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। इसमें लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। राज्यपाल राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पाल पर फ्लावर शो और भारतीय सेना की अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया जाएगा। इसके तहत मोतीमगरी से ड्रोन शो प्रदर्शित किया जाएगा।
26 जनवरी को ये होंगे कार्यक्रम
- 26 जनवरी को सुबह 45 बजे नगर निगम टाउन हॉल परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित का कार्यक्रम होगा। इसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं स्टेशन कमाण्डर की ओर से शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी स्वतंत्रता सैनानियों, सैन्य जवानों को नमन किया जाएगा।
- गणतंत्र दिवस मुख्य समारोहः महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित होगा। इसमें 30 बजे राज्यपाल ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। राज्यपाल के संबोधन उपरान्त राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चयनित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस, हाल निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी एस.सेंगाथिर को राज्यपाल की ओर से प्रशस्ति पत्र व पदक से सम्मानित किया जाएगा।
- इसके पश्चात लोक कलाकारों तथा स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। पुलिस की घुड़सवारी विंग की ओर से आकर्षक घुड़सवारी शॉ प्रस्तुत किया जाएगा। आर्मी, सेंट्रल बैण्ड तथा दो विद्यालयों की टीमों द्वारा बैण्डवादन किया जाएगा। इसके पश्चात 6 विभागों और 11 जिलों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी।
मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का अंतिम पूर्वाभ्यास
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का शुक्रवार को मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का पूर्ण प्रोटोकॉल और ड्रेसअप के साथ अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी और जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में सभी संबंधित प्रभारी अधिकरियों की उपस्थिति में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।
तैयारियों को दिया अंतिम रूप
महाराणा भूपाल स्टेडियम, सहेलियों की बाड़ी तथा फतहसागर की पाल पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। मुख्य समारोह स्थल पर संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने एक-एक व्यवस्था को चेक किया इसी प्रकार सहेलियों की बाड़ी में प्रस्तावित एट होम तथा फतहसागर की पाल पर होने वाली सांस्कृतिक संध्या को लेकर भी व्यवस्थाएं देखी।
मुख्य समारोह में 14 व एट होम में 21 को होगा सम्मान
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 17 पुलिसकर्मियों सहित कुल 35 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें से 14 को मुख्य समारोह में तथा 21 को एट होम कार्यक्रम में राज्यपाल महोदय सम्मानित करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार महाराणा भूपाल स्टेडियम में 26 जनवरी को होने वाले मुख्य समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) एवं साइबर क्राइम, हाल कार्मिक सचिन मित्तल तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस हाल निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी एस. सेंगाथिर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जिला कलक्टर सलूम्बर जसमीतसिंह संधू, आयोजना विभाग की संयुक्त सचिव डॉ मंजू विजय, उद्यान आयुक्तालय जयपुर के संयुक्त निदेशक राजेंद्रसिंह, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर के सहायक आचार्य सुरेश कुमार झीरवाल, राजीविका के परियोजना निदेशक (प्रशासन) अजयकुमार आर्य, आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर के उपनिदेशक राजीव कुमार श्रीवास्तव, कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के अनुभागाधिकारी अवधेश कुमार गुप्ता, कार्मिक विभाग शासन सचिवालय जयपुर के अनुभागाधिकारी जोगेंद्रिंसह, सहायक अनुभागाधिकारी संजय शुक्ला, आयुर्वेद निदेशालय अजमेर के संस्थापन अधिकारी महेश कुमार शर्मा, तीसरी बटालियन आरएसी बीकानेर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुशीलकुमार मीणा तथा उपखण्ड दांतारामगढ़ सीकर के वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार स्वामी को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
आज एट होम में इनका होगा सम्मान
इसी क्रम में 25 जनवरी को सहेलियों की बाड़ी में एट होम कार्यक्रम में बांसवाड़ा के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी, पुलिस दूरसंचार अजमेर रेंज के तत्कालीन उपाधीक्षक व हाल एएसपी एसीबी जालौर वेदप्रकाश, सांचौर के तत्कालीन वृत्ताधिकारी व हाल एएसपी एसीबी जोधपुर मांगीलाल राठौड़, रिजर्व पुलिस लाइन उदयपुर के तत्कालीन आरआई व हाल उपाधीक्षक पुलिस दूरसंचार उदयपुर के अनिलकुमार रेवड़िया, पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल बीकानेर के पुलिस निरीक्षक गुरजिन्द्रसिंह को पुलिस पदक से नवाजा जाएगा। इसी प्रकार एसओजी जयपुर के तत्कालीन एसआई व हाल निरीक्षक झुंझुनूं गोपालसिंह जांगिड़, मुख्यमंत्री सुरक्षा जयपुर के उपनिरीक्षक सुरेंद्रसिंह शेखावत, पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर के तत्कालीन प्लाटून कमाण्डर व हाल महाराणा प्रताप बटालियन प्रतापगढ़ के कंपनी कमाण्डर हवासिंह, जिला विशेष शाखा जयपुर के सहायक उप निरीक्षक कल्याण सहाय शर्मा, राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर के पुलिस निरीक्षक रामप्रसाद शर्मा, जिला विशेष शाखा जयपुर ग्रामीण के सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल जाट, सीआईडी एसएसबी जयपुर के सहायक उप निरीक्षक पप्पू कुमावत, एमबीसी खेरवाड़ा के तत्कालीन कांस्टेबल नरेंद्रकुमार, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर के कांस्टेबल छगनाराम तथा एसओजी यूनिट अजमेर के कांस्टेबल रामदेव को भी राज्यपाल पुलिस पदक से सम्मानित करेंगे।
इसी प्रकार विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जयपुर की डॉ मनीषा सिंह, जोधपुर के धर्मेंद्र विश्नोई, जोधपुर के मिथलेश श्रीवास्तव, उदयपुर की सुनीता मीणा, जोधपुर के संस्कार सारस्वत तथा बाड़मेर के फकीरा खान को राज्यपाल प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।