Explore

Search

August 4, 2025 11:46 am


झुंझुनूं में निकाली तिरंगा यात्रा : हाथों में तिरंगा और तख्ती लेकर सड़कों पर निकले छात्र, देश भक्ति नारों से गूंजा शहर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व शनिवार को झुंझुनूं शहर में हर्षोल्लास के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। रैली में हजारों की संख्या में निजी व सरकारी स्कूल के छात्र- छात्राएं शामिल हुई। छात्र हाथो में तिरंगा और तख्ती लिए सड़कों पर निकले।

भारत माता की जय, वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद जैसे देशभक्ति के नारे लगाए। शहर देशभक्ति के नारों गूंज उठा। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने शहीद कर्नल जेपी जानू स्कूल से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। जो एक नंबर रोड़ से कलेक्ट्रेट सर्किल होते हुए शहीद स्मारक पर सम्पन्न हुई।

जिला कलेक्टर रामावतार ने बताया कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में रैली निकाली गई। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य है की गणतंत्र दिवस को लेकर आम जन में हर्षोल्लास बना रहे।

आमजन को गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी हो। 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में आम जन भी शिरकत करे। इसी को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई है।

इस दौरान एडीएम अजय कुमार आर्य, एसडीएम हवासिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुइया, प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी मनोज ढ़ाका, तहसीलदार महेन्द्र मूण्ड़, खेल अधिकारी राजेश ओला समेत स्काउट गाइड, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित शिक्षक मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर