जयपुर। जिले में चल रहे शिक्षा महाकुंभ में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और प्रसिद्ध कवि टीकमचंद बोहरा ने साहित्य और समाज के गहरे रिश्ते पर प्रकाश डाला। जैन सुबोध पीजी कॉलेज में पिछले पांच दिनों से चल रहे इस शैक्षिक नवाचार कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि साहित्य जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में प्रभावित करता है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ RAS अधिकारी और उपन्यासकार डॉ. सूरज सिंह नेगी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी युग में बढ़ती संवादहीनता पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे पत्र लेखन के माध्यम से अपने बड़े-बुजुर्गों से संवाद स्थापित करें। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य और संत साहित्य विशेषज्ञ प्रदीप सैनी ने अपनी कविताओं के जरिए समाज और साहित्य के अंतरसंबंधों को समझाया।
कार्यक्रम का संचालन हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के शिक्षक और फिल्म समीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने किया। यह शिक्षा महाकुंभ शिक्षा के क्षेत्र में नए विचारों और विकास को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हो रहा है।