Explore

Search

July 6, 2025 8:18 pm


पति से लड़ाई होने पर महिला ने खुद-को लगाई आग : 80 फीसदी झुलसी; दर्द से कराहती हुई बोली-रोजाना के झगड़ों से तंग आ गई थी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। जिले में पति के साथ झगड़े से तंग आकर शनिवार रात महिला ने तारपीन का तेल डालकर खुद को आग लगा ली थी। 80 फीसदी झुलसी महिला MB हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में भर्ती है। दर्द से कराहते हुए महिला ने कहा- पूरे शरीर में जलन हो रही है। डॉक्टरों के अनुसार, स्थिति गंभीर है।

महिला भावना यादव (35) ने कहा- बार-बार के झगड़ों से तंग आ गई थी। उस रात पति ने शराब के लिए रुपए मांगे थे। सोचा, घुट-घुट कर जीने से तो अच्छा है, अपनी जान दे दूं। मिनटों के आवेश में तेल डालकर खुद को जला लिया।

भावना के पति गजेंद्र सिंह और भाई दिनेश उनकी देखभाल कर रहे हैं। भावना ने बताया- शनिवार शाम मैं और पति गजेंद्र दोनों उदयपुर के देबारी स्थित साइट पर रंग-रोगन का काम करने गए हुए थे। काम पूरा होने के बाद देर शाम को सिटी बस से सूरजपोल चौराहा पर साथ उतरे थे। यहां पति ने शराब के लिए रुपए मांगे तो नोक-झोंक शुरू हो गई। पति ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। गाली-गलौज की।

गुस्साए पति ने मुझे वहां अकेला छोड़ दिया और चले गए। मेरे पास पेंट करने के काम आने वाला तारपीन का तेल था। मैंने सोचा रोज मरने से अच्छा है, एक बार ही मर जाऊं। रोजाना हो रहे झगड़ों से तंग आ गई थी। मैंने गुस्से में तारपीन का तेल अपने शरीर पर उड़ेल लिया। फिर पास की दुकान से माचिस खरीदकर खुद को आग लगा ली।

पति बोला- मैंने कभी मारपीट नहीं की

कराहती हुई आवाज से भावना कहती हैं- मैंने गजेंद्र सिंह से लव मैरिज की थी। हमारी 7 साल की बेटी है। हम यहां बड़गांव स्थित मनोहरपुरा में रहते हैं।

भावना के पति गजेंद्र कुछ कहने की हालत में नहीं थे। वे बार-बार यही कह रहे थे कि मैं भावना को अकेला छोड़ कर क्यों गया? हमारे बीच कई बार झगड़ा होता था। लेकिन, मैंने कभी उसके साथ मारपीट नहीं की।

घटना के दिन भी हंसी-मजाक करते रहे। शाम को जैसे ही लड़ाई हुई, मैं वहां से निकल गया था। पत्नी भावना ने खुद को आग लगा ली, ये सूचना मिली तो भाग कर MB अस्पताल पहुंचा। भावना के भाई दिनेश को भी बुला लिया। भावना की एड़ी से लेकर पीछे का हिस्सा गर्दन तक जल गया है।

4 मिनट तक लपटों के साथ इधर-उधर भागती रही

दरअसल, शनिवार रात 9:30 बजे उदयपुर शहर के सूरजपोल चौराहा पर महिला ने खुद को आग लगा ली थी। महिला को लपटों में घिरा देख लोग भी हैरान हो गए और अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों से घिरी महिला बीच चौराहे पर करीब 4 मिनट तक इधर-उधर से भागती रही। राहगीरों ने पानी व कपड़े डालकर आग बुझाई और तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया।

पूरी घटना का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया था। इसमें साफ नजर आ रहा है कि भावना जलती हुई सड़क पर दौड़ रही है। वहीं एक युवक अपना जैकेट उतारकर आग बुझाने का प्रयास करता है। करीब 40 मीटर दौड़ने के बाद भावना वहीं गिर जाती है। इसके बाद आसपास भीड़ इकट्‌ठा हो जाती है और भावना सड़क पर अधजली बैठी नजर आती है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर