सीकर। जिले के थोई थाना इलाके में खेती के लिए ट्रैक्टर लेकर ट्रैक्टर को हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अपने दो रिश्तेदारों के खिलाफ ही पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। थोई के झाड़ली क्षेत्र के निवासी गोपालराम ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि रामू और बाबूलाल उसके रिश्तेदार हैं। जो अक्टूबर 2024 में उसके घर पर आए और गोपालराम से उसका ट्रैक्टर 15 दिन खेती करने के लिए ले लिया। लेकिन 15 दिन बाद दोनों ने ट्रैक्टर वापस नहीं लौटाया। जब गोपालराम दोनों से बात करता तो दोनों बहाने करते।
ऐसे करके दोनों ने करीब 2 महीने से ज्यादा का समय निकाल दिया। हाल ही में जब गोपालराम दोनों के घर ट्रैक्टर लाने के लिए गए तो दोनों ने ट्रैक्टर देने से साफ मना कर दिया। और कहा कि ट्रैक्टर के पार्ट्स निकालकर बेच दिए हैं। इसके बाद दोनों ने गोपालराम को गाली-गलौज करके घर से बाहर निकाल दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।