कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को लाडपुरा पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया। मंत्री दिलावर ने बनियानी ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड नियम विरुद्ध घर ले जाने पर दोषियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए।
दरअसल निरीक्षण के दौरान मंत्री का काफिला बनियानी पंचायत पहुंचा था। पंचायत भवन पर ताला लटका हुआ था। मंत्री के निर्देश पर बीडीओ ने एईएन मनोज कुमार, कनिष्ठ लिपिक हेमंत को फोन कर बुलाया। मंत्री ने LDC से कैश रजिस्टर,एवं पंचायत के अन्य रजिस्टर लाने को कहा। इस पर बीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी महावीर वैष्णव को फोन किया तो उसने बताया की रिकॉर्ड कोटा घर पर है। जिस पर पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने पंचायत कार्यालय सीज कर नियम विरुद्ध दस्तावेज घर ले जाने पर दोषियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश बीडीओ शैलेश रंजन को दिए।
मंत्री पंचायत कार्यालय से बाहर निकलने लगे तो ग्रामीणों ने परिसर में खड़ी कबाड़ एंबुलेंस दिखाई । और बताया कि दो साल पहले ये एम्बुलेंच खरीदी गई थी। ये कभी यहां से बाहर नहीं निकल सकी। कंडम एंबुलेंच की खरीद की गई। मंत्री दिलावर ने सभी शिकायतों और मामलों की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।
स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री से बनियानी सरपंच की शिकायत की। ग्रामीणों ने नरेगा के कार्यों में भी अनियमितता और फर्जीवाडा करने के मामले बताए। मंत्री इस बारें में बीडीओ से पूछा। बीडीओ शैलेश रंजन ने बताया ग्रामीणों ने जो मामले बताए है उनकी जांच हो चुकी है और कार्यवाही हेतु रिपोर्ट मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के पास है। इस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी जांच रिपोर्ट मेरे पास भिजवाओ।
इससे पहले मंत्री दिलावर ताथेड़ ग्राम पंचायत पहुंचे।पंचायत कार्यालय पर गंदगी के ढेर देखकर मंत्री ने ग्राम विकास अधिकारी ज्योति से सवाल किया कि सफाई कब से नहीं की है। इस पर ग्रामीणों ने बताया कि सफाई यहां होती ही नहीं है। मंत्री ने ग्रामपंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया।
ग्रामसभा की जानकारी लेने पर पता चला कि केवल खानापूर्ति की गई है। ग्राम सभा की ग्रामीणों को सूचना नहीं दी। पंचायत का कार्यवाही रजिस्टर,मूवमेंट रजिस्टर और कैश बुक की भी जांच की। मूवमेंट रजिस्टर में कार्यवाही इंद्राज नहीं होने और कार्यवाही रजिस्टर भी अपूर्ण मिला।
ग्रामीणों की शिकायत पर मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास का सर्वे तुरंत चालू करने और वंचित लोगों के नाम लिस्ट में जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही पंचायत की पूरी जांच कर रिपोर्ट भेजने के बीडीओ को निर्देश दिए। साथ ही सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को चेतावनी दी कि 10 दिन का समय दे रहा हूं सफाई नहीं हुई तो सरपंच निर्मला नायक और ग्राम विकास अधिकारी ज्योति दोनों को हटा दूंगा।
इसके बाद मंत्री का काफिला गोदलियाहेड़ी ग्राम पंचायत पहुंचा। पंचायत कार्यालय के परिसर में गंदगी और झाड़ देखे कर मंत्री भड़क गए। ग्रामसभा के नाम पर यहां भी खानापूर्ति मिली। जिस पर मंत्री दिलावर ने बीडीओ को पंचायत की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा। निरीक्षण में एसडीएम लाडपुरा गजेंद्र सिंह व बीडीओ शैलेश रंजन साथ में रहे।