दौसा। जिला प्रशासन की पहल पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को यहां राजेश पायलट स्टेडियम में जनप्रतिनिधि एकादश एवं प्रशासन एकादश के मध्य मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। जहां व्यस्त शेड्यूल के बीच समय निकालकर क्रिकेट खेल रहे जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी काफी रोमांचित एवं खुश नजर आए। दोनों ही टीमों के सदस्यों ने बॉलिंग, बेटिंग एवं फील्डिंग कर खेल का खूब लुत्फ उठाया।
जनप्रतिनिधि एकादश टीम में जिले के पांचों विधायक रामविलास मीणा, राजेंद्र मीणा, विक्रम बंशीवाल, भागचंद टांकड़ा और दीनदयाल बैरवा ने एक साथ खेलकर जिले की जनता को सकारात्मक संदेश दिया। जहां प्रशासन टीम ने 12 ओवर में 254 रन बनाए। जनप्रतिनिधियों ने खेलते हुए लालसोट, बांदीकुई, सिकराय व महुवा विधायक महज एक-एक रन बनाकर ही आउट हो गए, जबकि दौसा विधायक ने 16 रन बनाए।
वहीं कलेक्टर देवेन्द्र कुमार, जिला परिषद सीईओ नरेंद्र कुमार मीणा तथा जिले के विभिन्न उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारियों ने एक साथ खेलकर ‘टीम दौसा’ के रूप में समन्वित कार्य करने का परिचय दिया। सीईओ नरेन्द्र मीणा ने अकेले ही 123 रन बनाकर विस्फोटक पारी खेली। ऐसे में प्रशासन एकादश ने 127 रन से जीत दर्ज की।
जिले के सभी पांचों विधायकों और जिला कलक्टर सहित आला प्रशासनिक अधिकारियों को एक साथ क्रिकेट मैच खेलते देख वहां मौजूद दर्शकों ने अनूठा एहसास किया और प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा की। कलेक्टर ने कहा कि जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी एक-दूसरे के पूरक हैं।
ऐसे आयोजन से दोनों के बीच विश्वास और समन्वय बढ़ता है, जिससे जिले के विकास को लेकर जनप्रतिनिधियों के विजन को धरातल पर उतारने में प्रशासन को मदद मिलती है। इसी सोच के साथ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।