जयपुर। जिले में दूसरे की जमीन को खुद की बताकर बेचने वाले मास्टरमाइंड सहित दो बदमाशों को सदर थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। फेक तरीके से काश्तकार व गवाह बनाकर प्रोपर्टी कारोबारी से 86 लाख रुपए ऐंठे गए थे। पुलिस पूर्व में फेक तरीके से बने काश्तकार व गवाहों सहित 5 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- जैकब रोड सदर निवासी प्रोपर्टी कारोबारी हेमंत कुमार जैन से 86 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई थी। प्रोपर्टी कारोबारी हेमंत कुमार ने शिकायत में बताया- खातेदार मोहन लाल गुर्जर व सह खातेदार भूरी गुर्जर ने नरैना में 16 बिघा 17 बिस्वा जमीन को सुनिल जांगिड़, प्रमोद जांगीड़ा व भानु उर्फ भवानी शंकर नाम के व्यक्तियों की ओर से बेचने के लिए दिखाई। काश्तकारों की जमीन को अन्य प्रोपर्टी डीलर को ऊंची कीमत में बिकवाने का झांसा दिया। जमीन का सौदा 5.39 करोड़ रुपए में तय होने पर काश्तकार के रूप में मोहनलाल व भूरी गुर्जर व गवाह के रूप में शंकर गुर्जर व घासी गुर्जर ने साइन किए। जमीन के एवज में एडवांस 86 लाख रुपए कैश ले लिए, बाकी 13.30 लाख रुपए का चैक लिया गया। कुछ समय बाद शक होने पर प्रोपर्टी कारोबारी ने जानकारी की। दूसरे की जमीन को खुद की बताकर फेक तरीके से बेचकर धोखा देकर 86 लाख रुपए ऐंठने का पता चला।
असल की जगह नकली काश्तकार-गवाह
पुलिस जांच करने पर पता चला कि जमीन के असल काश्तगार मोहन लाल व भूरी देवी है। जिन्होंने अपनी जमीन बेची ही नहीं। उनके नाम से रामोवतार शर्मा व पूजा चौधरी काश्तकार बनकर खड़े हो गए। गवाह में साइन करने वाले घासी गुर्जर के स्थान पर विक्रम राठौड़ और शंकर गुर्जर की जगह शंकर लाल शर्मा नाम का व्यक्ति निकला। पुलिस ने दबिश देकर तुंरत आरोपी रामोवतार शर्मा, पूजा चौधरी, विक्रम राठौड़ शंकर गुर्जर व भंवरलाल शर्मा को अरेस्ट किया। पूछताछ में आरोपियों ने मास्टर माइंड सुनील पारीक निवासी श्रीरामपुरा नरैना जयपुर ग्रामीण, प्रमोद कुमार पारीक निवासी महुआ दौसा और भवानी शंकर निवासी मानसरोवर होना बताया। पुलिस टीम ने कार्रवाई कर मास्टर माइंड सुनील पारीक और प्रमोद पारीक को रविवार दोपहर अरेस्ट किया। गिरफ्तार मास्टर माइंड सुनील व प्रमोद ने पूछताछ में बताया- 86 लाख रुपए ठगने पर रामोवतार को 4 लाख, शंकर लाल को 1.50 लाख, विक्रम को 1.50 लाख, पूजा चौधरी को 40 हजार और भंवर लाल को 1.50 लाख रुपए दिए थे। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।