धौलपुर। धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में जिले की चार थानों की पुलिस ने ऑपरेशन अरावली के तहत बड़ी कार्रवाई की हैं। पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई में 17 अवैध खनन कर ले जाए जा रहे पत्थरों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया हैं। कार्रवाई के दौरान आंगई थाना पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया हैं।
पहली कार्रवाई को लेकर सदर थाना प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि धौलपुर एसपी के नेतृत्व में पचगांव चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र और पुलिस की टीम ने बाड़ी रोड पर अवैध खनन कर ले जाए जा रहे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया हैं। पुलिस की कार्रवाई को देखकर खनन माफिया भागने में कामयाब हो गए। जिनके खिलाफ खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। अवैध खनन को लेकर दूसरी कार्रवाई निहालगंज थाना पुलिस ने की है।
थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमों ने पांच पत्थर से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए हैं। जहां कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गए।
तीसरी कार्रवाई करते हुए कोतवाल हरि नारायण मीणा ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस की अलग-अलग टीम ने छह पत्थर से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए हैं। अवैध खनन के मामले में पुलिस ने मौके से फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
चौथी कार्रवाई आंगई थाना पुलिस ने की है। जहां पत्थर के तीन ब्लॉक से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया हैं। पुलिस ने मौके से पत्थर खनन के मामले में शिवचरण (45) पुत्र अर्जुन सिंह निवासी चिलाचौंद को गिरफ्तार किया हैं। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही हैं। अवैध खनन के खिलाफ की गई पुलिस की कार्रवाई से पत्थर खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ हैं।