अजमेर। मीना विकास एवं शोध संस्थान अजमेर के तत्वावधान मीणा समाज का नववर्ष मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रेलवे ऑफिसर्स क्लब कचहरी रोड पर किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. पी.सी.मीणा, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर थे। इस दौरान प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।
समारोह में समाज के ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी, जिन्होंने वर्ष 2024 की दसवीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा व स्नातक तथा स्नातकोत्तर परीक्षा में 75 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नीट ,आईआईटी परीक्षा में चयनित प्रतिभा व खेलकूद गतिविधियों में राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ी तथा राज्य अथवा केंद्र सेवा के राजपत्रित पदों पर सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में ग्रामीण समाज के गायक कलाकार तथा समाज के बच्चे बच्चियों के द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। मीडिया प्रभारी डॉ. मदनलाल मीणा ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष रामनाथ मीणा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बांधकर स्वागत किया और अपने उद्बोधन में समाज में एकता और भाईचारा कायम करने के लिए इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन टीकम मीणा द्वारा किया गया।