Explore

Search

July 5, 2025 11:51 pm


शू पाकर मासूमों के खिले चेहरे, तीर्थ कुमार की शैक्षणिक पहल की पूरे क्षेत्र में हुई सराहना

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर l  राज्य में सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो लेकिन हर समय सरकार शिक्षा के स्तर को ओर अधिक कैसे सुदृढ़ बनाएं ? शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की उन्नति कैसे हो ? ऐसे ही कई प्रश्नों पर सरकार मंथन जरूर करती है l

राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन भी करती है एवं नई नई योजनाओं का निर्माण भी करती है जिससे विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने में लगातार बढ़ोतरी हो रही है ठीक उसी प्रकार जैसलमेर जिले के ग्रामदानी गांव कबीर बस्ती निवासी प्रागाराम राठौड़ के सुपुत्र तीर्थ कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक योजना बनाकर एक अच्छी पहल की l

जोधपुर जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सिपाही पद पर अपनी सेवाएं दे रहे तीर्थ कुमार ने अपने पैतृक गांव कबीर बस्ती में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबीर बस्ती प्रांगण में एम के जी मेमोरियल स्कूल कबीर बस्ती एवं रा उ मा वि कबीर बस्ती में अध्ययनरत कुल 157 विद्यार्थियों को अपनी माता सीता देवी व धर्मपत्नी मीरा देवी की उपस्थिति में नन्हें मुन्हें बच्चों को निःशुल्क जूते वितरित किए l

जानकारी के अनुसार खुशी ग्राम विकास एवं शिक्षण संस्थान कबीर बस्ती के सचिव मनोहर लाल ने बताया कि एसडीएमसी के अध्यक्ष सुखाराम ने बताया कि भामाशाह तीर्थ कुमार कबीर बस्ती के इसी राजकीय विद्यालय का पूर्व छात्र भी रह चुका है l  इनके द्वारा निःशुल्क जूते वितरित करने से विद्यार्थियों को सुविधा मिलने से बेहतर शैक्षणिक माहौल पैदा होगा l इस पहल की सराहना पूरे क्षेत्र में हो रही है l

भामाशाह के पिता प्रागाराम राठौड़ ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों को सर्दी के मौसम में राहत प्रदान कर उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करना है l सर्दी में बच्चों को जूते मिलने से ठंड से भी बचाव होगा l

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबीर बस्ती के प्रधानाचार्य शिवलाल सिंह ने भामाशाह के सपरिवार का आभार जताते हुए बताया कि बच्चों को सामग्री वितरण जैसी पहल न केवल बुनियादी जरूरतों को पूरा करती है बल्कि समाज के प्रति जागरूकता व दायित्व का भी संदेश देती है l

द्वितीय कक्षा के छात्र डेविड राठौड़ ने बताया कि शू पाकर हम छोटे बच्चें बहुत खुश है l हम ईश्वर से यह प्रार्थना करते है कि तीर्थ कुमार को अग्रिम जीवन में इतनी प्रसन्नता मिले कि जितनी हमें आज मिली है उसकी हजारों गुना ज्यादा मिले l

समस्त विद्यार्थियों की प्रसन्नता को देखते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु भामाशाह तीर्थ कुमार ने पुनः अगली बार सभी विद्यार्थियों को स्कूल बैग देने की घोषणा की l

निःशुल्क शू वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक मगाराम , गुणेशाराम , छगनसिंह , रामदयाल मीणा , रमेश कुमार  , चिमाराम , दिनेशपाल , बुधाराम, हिम्मताराम , नखतुराम , राजेश कुमार व कई ग्रामीणों सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा l

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर