Explore

Search

July 5, 2025 6:54 pm


निरीक्षण के दौरान पोषाहर में मिली इल्लिया : अधिकारी कार्रवाई की वजह खानापूर्ति कर लोट आए, प्रिसिंपिल बोले – सभी स्कूलों में ऐसा ही पोषाहार मिलता है

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं जिले के मालसर गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का डीईओ प्रारंभिक मनोज कुमार ढाका ने निरीक्षण किया।इस दौरान बड़ी खामी सामने आई। बच्चे को खिलाए जाने वाले पोषाहार में इल्ली मिली। स्कूल में पोषाहार के लिए रखे गए गेहूं और चावल में इल्लियां चल रही थी।

लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद भी प्रिंसिपल और पोषाहार प्रभारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारी खानापूर्ति करके वापस चले गए। वही इस मामले में प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में इसी तरह का पोषाहार मिलता है। जब पोषाहार मिला था तब भी इल्लिया चल रही थी। हमेशा सफाई करके बच्चों को खिलाना पड़ता है। अप्रैल 2024 में पोषाहार मिला था। उस दिन मैं और पोषाहर प्रभारी मौके पर नहीं थे। चपरासी ने गिरवा लिया था। हमने देखा नहीं। उसम समय भी पोषाहर में इल्ली थी। हमने इसकी शिकायत नहीं की, अक्टूबर में दोबारा पोषाहार देने के लिए आए थे, हमने इसलिए मना कर दिया था, पहले से पड़ा हुआ था। बच्चों को सफाई करके खिलाया जाता है। जब खाने बनाते है तो खाने में इल्लियां नहीं जाती है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी डीईओ प्रारंभिक मनोज ढाका ने झुंझुनूं शहर में स्थित मदरसा रहमानिया एकेडमी में निरीक्षण किया था। वहां पोषाहार के लिए रखे गए चावल में इल्लियां चल रही थी। उसके बाद डीईओ ने मदरसा के पोषाहार प्रभारी को हटा दिया था। वही संस्था प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर