जोधपुर। दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता की बदौलत पहचाने जाने वाले तुर्की के आईटी एक्सपर्ट सोहैल और ज़ारा ने जोधपुर के बुझावड़ स्थित मौलाना आजाद विश्वविद्यालय का अवलोकन करने पहुंचे। यहां इन दोनों ने प्रबंधन के साथ चर्चा करने के साथ ही कई स्टूडेंट्स के साथ भी संवाद किया। इस दौरान दोनों एक्सपर्ट्स ने मौजूदा और आने वाले समय में एआई की उपयोगिता पर अहम जानकारी भी दी।
भारत भ्रमण पर आए तुर्की निवासी सोहैल और ज़ारा अपने पारिवारिक मित्र सुलेमान मोदी के साथ बुझावड़ स्थित मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के मुख्य प्रांगण पहुंचे और विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। विश्वविद्यालय पहुंचने पर मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक और यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट (वाइस चांसलर) डॉ. जमील काजमी ने उनका स्वागत किया। चेयर पर्सन ने दोनों को मारवाड़ की आन, बान और शान के प्रतीक साफे पहना कर इस्तकबाल किया।
तत्पश्चात विवि के प्रेसिडेंट डॉ. जमील काज़मी और डीन (पब्लिक रिलेशन एंड स्पोर्टस) डॉ. सैयद मोईनुल हक़ ने विश्वविद्यालय का भर्मण करवा विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। विश्वविद्यालय का मुआयना करने के बाद सोहैल ने कहा कि सीमित साधनों में विश्वविद्यालय प्रशासन जो उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, वो काबिल ए तारीफ़ है। अपने स्वागत से वे अभिभूत नजर आए। इस दौरान विश्वविद्यालय के डीन डॉ. इमरान खान और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।