Explore

Search

July 7, 2025 11:42 am


देवरिया विद्यालय में जागृति आंगन एक्सपोजर विजिट का आयोजन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

गुरलाँ (सत्यनारायण सेन) :-  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरिया में जागृति आंगन कार्यक्रम के तहत प्रथम एक्सपोजर विजिट का आयोजन हुआ जिसमें रायपुर ब्लॉक के 60 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने भाग लिया सबसे पहलेआगंतुक तक विद्यार्थियों एवं प्रभारियों का स्वागत किया गया।

स्टेशनरी सामग्री, टी-शर्ट तथा आईडी कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रायपुर ब्लॉक के CBEO राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरिया रायपुर ब्लॉक की ही नहीं बल्कि भीलवाड़ा जिले के नवाचारों के रूप में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है इसीलिए जागृति आंगन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की तीन टॉप विद्यालयो में इस विद्यालय का चयन हुआ और इसी के तहत आज इस विद्यालय का प्रथम एक्सपोजर विजिट किया गया।

जागृति आंगन विजिट में मनमोहन सोनी प्रधानाचार्य रा. उ. मा. वि. बाड़ी, रतन लाल शर्मा आईटीआई गंगापुर एवं हरिशंकर चौधरी प्रधानाचार्य रा. उ. मा. वि. लड़की ने शैक्षिक वार्ताकार के रूप में अपनी भूमिका अदा की । देवरिया PEEO बिहारी लाल मीणा ने विद्यालय का  प्रतिवेदन प्रस्तुत किया  जिसमें OMR बेस्ड फाउंडेशन टेस्ट एवं नवाचारी गतिविधियों से रूबरू करवाया सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने स्थानीय विद्यालयों का बारीकी से भ्रमण किया तथा जहां प्रचलित नवाचार एवं यहां के विद्यार्थियों से आपस में संवाद साझा किया मंच संचालन जयराम बलाई ने किया तथा सभी स्टाफ साथियों ने पूर्ण सहयोग किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर