सवाई माधोपुर। साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से इन दोनों लगातार कार्रवाई की जा रही है। चौथ का बरवाड़ा पुलिस ने एक पखवाड़े के अंदर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसी कड़ी में गुरुवार को चौथ का बरवाड़ा पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गश्त के दौरान किया गिरफ्तार
चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र में पिछले कई महीनों से लगातार ऑनलाइन ठगी की शिकायत लोग कर रहे हैं। इसी को लेकर अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि कुलकुल माता मंदिर के पास गश्त के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रामकेश (28) पुत्र रामकिशन मीणा और गौरीशंकर (28) पुत्र रामकिशन मीणा निवासी डिडायच है। आरोपियों की ओर से वीडियो एडिटिंग करके लोगों से पैसा वसूल किया जाता था। अब तक इन आरोपियों ने दो से लेकर तीन लाख रुपए तक लोगों से ठगे हैं। आरोपियों की ओर से इंस्टाग्राम एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से लोगों से ठगी की जाती थी। पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।