Explore

Search

March 14, 2025 10:53 am


लेटेस्ट न्यूज़

टीना डाबी का प्रशासन के साथ बस से शहर भ्रमण : सफाई, ट्रैफिक और सौदर्यकरण को देखा, फिर शुरू होगा स्वच्छता अभियान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर। IAS टीना डाबी ने बाड़मेर कलेक्टर का पदभार संभालने के बाद से ही नवो बाड़मेर अभियान की शुरूआत की थी। लेकिन उस अभियान की सूरत बिगड़ गई। अब कलेक्टर टीना डाबी ने अब फिर से स्वच्छता का बिड़ा अपने हाथ में लिया है। गुरुवार को कलेक्टर, एसपी सहित पूरा जिला प्रशासन बस में सवार होकर पूरे शहर का भ्रमण किया। कचरा पांइट, गंदगी और टूटी सड़कों के हाल को देखा। नगर परिषद के अधिकारियों को सारी चीजों को नोट करवाया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को नवो बाड़मेर अभियान के तहत साफ-सफाई में तेजी लाने के निर्देश दिए है।

दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर सहित अलग-अलग जगहों में बस में शहर का भ्रमण करते नजर आए थे। अब बाड़मेर जिला कलेक्टर नवो बाड़मेर अभियान फिर से शुरू किया जा रहा है। इससे कुछ घंटे पहले बस में पूरे शहर का भ्रमण किया गया। बस में जिला कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्र सिंह मीना, जिला परिषद सीईओ सिद्धार्थ पलनीचामी, एएडीएम राजेंद्रसिंह चांदावत, नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र सिंह, डीएसओ कंवराराम सहित नगर परिषद अधिकारी भी साथ में रहे। कलेक्टर ने बस से शहर भ्रमण की शुरूआत अहिंसा सर्किल, सुभाष चौक, रेन बसेरा ओवरब्रिज, चौहटन सर्किल, सदर थाना, कृषि मंडी, सिणधरी सर्किल, नेहरू नगर ओवर ब्रिज, अहिंसा सर्किल पहुंचे। करीब एक घंटे तक शहर का भ्रमण किया।

इस दौरान कलेक्टर चौहटन सर्किल पर बस से नीचे उतरकर साफ-सफाई के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने ट्रैफिक पुलिस को यातायात व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बस में से सर्किलों पर पड़े गंदगी के ढेर पर अधिकारियों को कहा कि जल्द से जल्द से बाड़मेर शहर की स्वच्छ किया जाए। वहीं सर्किलों पर भामाशाहों की ओर से लगाए गए अधिक बोर्डो को हटाया जाए। आपको बता दें कि आज दोपहर तीन बजे नवो बाड़मेर के तहत एक बार फिर से 3 बजे सफाई अभियान का आगाज किया जाएगा।

आज से स्वच्छता विशेष अभियान

कलेक्टर टीना डाबी ने 30 जनवरी यानि आज से फिर नवो बाड़मेर अभियान के तहत शहरी विकास, ट्रैफिक, सफाई व्यवस्था, जल निकासी व सौदर्यीकरण के काम करवाने के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को इस अभियान का प्रभारी व एसडीएम को सह प्रभारी बनाया है। गुरुवार को विवेकानंद सर्किल से सुभाष चौक व अहिंसा सर्किल से गांधी चौक तक शाम 3 से 5 बजे तक सफाई अभियान चलाया जाएगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर