जालोर। जिले की रानीवाड़ा पुलिस थाने की टीम ने बुधवार को 7.2 ग्राम एमडीएमए ड्रग पकड़ी है। रानीवाड़ा से बड़गांव को जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार से यह ड्रग्स बरामद की। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बाइक को भी जब्त कर लिया।
रानीवाड़ा थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया- एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले भर अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों के चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीवाड़ा थाने की टीम ने रानीवाड़ा के निकट आजोदरा में रानीवाड़ा से बडगांव को जाने वाले मुख्य सड़क पर संदिग्ध लगने पर एक बाइक चालक की तलाशी ली।
जिस पर बाइक चालक रानीवाड़ा के आजोदर निवासी कालुपुरी (27) पुत्र रमेश पुरी गोस्वामी के कब्जे से 7.2 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए (मौली) जब्त करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है।
पुलिस ने आरोपी के एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम थानाधिकारी दीपसिंह, कॉन्स्टेबल रामनिवास, पुनमाराम, पारसराम, श्रवण कुमार व जोगाराम रहे।