दौसा। आरएएस प्री परीक्षा 2 फरवरी को दौसा जिला मुख्यालय के 27 केन्द्रों पर होगी। इसमें 9 केन्द्र सरकारी और 18 प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में बनाए हैं। एक पारी में परीक्षा दोपहर 12 से 3 बजे तक होगी। जिसमें 10 हजार 488 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा ड्यूटी के लिए करीब 900 वीक्षक लगाए हैं, जिसमें 200 रिजर्व में रखे जाएंगे। सरकारी स्कूल-कॉलेज वाले सेंटरों पर 50 फीसदी स्थानीय संस्थान का स्टाफ और 50 फीसदी वीक्षक डीईओ मा. कार्यालय के स्तर पर लगाए जाएंगे। दूसरी ओर प्राइवेट शिक्षण संस्थान वाले सेंटरों पर 100 फीसदी वीक्षक डीईओ मा. कार्यालय के जरिए सरकारी शिक्षकों को ही लगाया जाएगा।
समन्वयक एडीएम मनमोहन मीणा ने केंद्राधीक्षक व आब्जर्वर की बैठक लेकर परीक्षा की गाइडलाइन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने ड्रेस कोड का सख्ती से पालन कराने, साथ ही प्रश्न पत्र का लिफाफा खोलने और बंद करने में सावधानी रखने, अभ्यर्थियों को बुकलेट वितरण में क्रम संख्या का ध्यान रखन के निर्देश दिए। नकल व डमी अभ्यर्थी पर नजर रखने, अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पूर्व तक ही प्रवेश देने के सख्त निर्देश दिए। उसके बाद सेंटर के गेट बंद करने के निर्देश दिए।
परीक्षा में प्राइवेट सेंटरों पर केंद्राधीक्षक स्थानीय ही होगा, लेकिन सहायक केंद्राधीक्षक सरकारी होगा। प्रत्येक सेंटर पर आब्जर्वर भी लगाए जाएंगे, जिसमें सरकार पर 1-1 और प्राइवेट सेंटरों पर 2-2 आब्जर्वर लगाए जाएंगे। नकल और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के लिए 5 फ्लाइंग टीम बनाई हैं। प्रत्येक टीम में आरएएस, आरपीएस और शिक्षा विभाग का 1-1 अधिकारी होगा। इस बार परीक्षा के लिए नए नियम भी बनाए हैं। इसमें अभ्यर्थियों की हैंड राइटिंग का नमूना अटेंडेंट शीट पर लिया जाएगा।
प्रश्नों में कोई विकल्प चयन नहीं कटेंगे अंक
अभ्यर्थियों की ओर से 10 फीसदी से अधिक प्रश्नों में यदि किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया गया तो संबंधित अभ्यर्थी को परीक्षा से अयोग्य ठहरा दिया जाएगा। सभी प्रश्नों में किसी एक विकल्प का चयन कर उसे भरना होगा। प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प दिए जाएंगे। अभ्यर्थी को सही उत्तर भरते हुए 5 में से एक गोले को ओएमआर शीट पर नीले बॉल पाइंट पेन से गहरा कर भरना होगा। प्रत्येक प्रश्न में किसी एक विकल्प को भरना अनिवार्य होगा। यदि अभ्यर्थी प्रश्न पत्र का उत्तर नहीं देता चाहता है तो उसे 5वें विकल्प को भरना होगा। किसी भी विकल्प का चयन न करने पर प्रति प्रश्न 1/3 अंक काटे जाएंगे।