भीलवाड़ा। घर के बाहर खड़े ट्रैक्टरों को अज्ञात बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी ।घटना में दोनों पर ट्रैक्टर जलकर राख हो गए ।बदमाशों द्वारा लगाई आग घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कमरे में कैद हुई है। इसी जगह पर यह एक महीने में दूसरी घटना हुई है लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।
मामला करेड़ा थाना क्षेत्र के भेरू खेड़ा गांव का है। पीड़ित राजू लाल गुर्जर ने बताया कि उसने अपना मकान के बाहर दो ट्रैक्टर खड़े किए थे देर रात बाइक सवार दो युवक हेलमेट पहन कर आए। दोनों ट्रैक्टरों पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हुई और बाल्टियों से पानी डालकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
पीड़ित राजू लाल ने बताया कि 23 दिसंबर 2024 की रात को भी उसके दो ट्रैक्टर घर के बाहर खड़े थे, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनमें आग लगा दी थी। दोनों ट्रैक्टर को ठीक करवाया गया वारदात के बाद घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए ।
लेकिन इस बार फिर बाइक सवार युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी, इसमें दोनों ट्रैक्टर जल गए ।पूर्व में लगी घटना के संबंध में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों के हौंसले बुलंद और उन्होंने दूसरी बार ट्रैक्टर में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया है।
करेड़ा थानाप्रभारी पूरण मल मीणा ने बताया कि टैक्टर मालिक भैरू खेडा निवासी राजू गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके दो ट्रैक्टर घर के बाहर खड़े थे। देर रात्रि में बाइक सवार दो व्यक्ति मेरे ट्रैक्टरो पर पैट्रोल डाल कर आग लगा कर फरार हो गए।आग की जानकारी लगते ही में घर से बाहर निकला और दोनों ट्रैक्टरों पर ग्रामीणों की मदद से पानी डाल कर मुश्किल से आग बुझाई वही आगजनी की घटना मेरे पास में लगे सीसीटीवी कैद हो गई। पीड़ित द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।