Explore

Search

August 2, 2025 6:02 am


गुरलाँ स्थित अरावली की पहाड़ी पर आग हुईं बेकाबू, फायरबिग्रेड की पहुँच से दूर; प्रशासनिक अधिकारी भी पहुचे मौके पर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

गुरला:- नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला कारोई खुर्द व गुरला पंचायत के गाडरी खेड़ा ,सोपुरा के बीच अरावली पहाड़ियों जिसे मोड़ा मगरा में मंगलवार शाम से लगी आग , धिरे धिरे  लगभग दो किलोमीटर के एरिया में पहाड़ियों पर आग लग रही है हवा का प्रवाह कम होने से आग धिरे धिरे आगे बढ़ रही है।

फायर ब्रिगेड भी पहुची मौके पर

आग बुझाने के लिए मंगलवार बुधवार  को अग्नि शमन पहुची  गाडरी खेड़ा की और दो फायर ब्रिगेड जो आग लगने वाली जगह पर  नही पहुंच पा रही है क्योंकि पहाडी इलाका होने से वहा तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच रही है,आग धीरे धीरे पहाड़ियों पर ज्यादा फेल रही है। जेसीबी से फायर ब्रिगेड के लिए रास्ता बनाने का प्रयास आग के पास पहुचने के लिए जेसीबी से रास्ता बनाने के प्रयास किया जा रहा है।

प्रशानिक अमला मौके पर

एडीएम भीलवाड़ा, नायाब तहसीलदार, वन विभाग के अधिकारी डिप्टी साहब,पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के गुरलाँ, कारोई, सेतुरिया सरपंच भी मौके पर पहुचे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर