नागौर। जिले में ट्यूशन टीचर ने दूसरी क्लास की छात्रा (8) का 6 महीने तक यौन शोषण किया। आरोपी टीचर घर में पढ़ाने के दौरान छात्रा के प्राइवेट पार्ट को छूता था। इस दौरान उसने कई बार छात्रा को पेन-पेंसिल भी चुभाई। इस बारे में किसी को बताने पर उसने छात्रा को जान से मारने की धमकी दी थी।
गुरुवार को चाइल्ड हेल्पलाइन और बाल अधिकार विभाग की टीमें स्कूल पहुंची। टीमों ने छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी और कहा कि अगर आपके साथ कोई घटना हुई है तो हमें खुलकर बताएं।
इस पर पीड़िता छात्रा के बड़े भाई( कक्षा 4 का छात्र) ने हिम्मत जुटाई और टीम के पास पहुंचकर अपनी बहन के साथ हो रही घटना के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी टीचर जसवंत भाटी (28) को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अलग कमरे में बैठाया जाता, टीचर पेन-पेंसिल चुभोता
भाई की बात सुनने के बाद बाल अधिकार विभाग की टीमों ने छात्रा की काउंसलिंग की। इस दौरान छात्रा ने बताया कि ट्यूशन पढ़ाने के दौरान मां और पिता को दूर रखकर अलग कमरे में बैठाया जाता था। वहां वह उनके प्राइवेट पार्ट के साथ गलत काम करता था और कई बार शरीर पर पेन और पेंसिल से चुभोता। जिसके निशान भी मौजूद हैं।
आरोपी धमकाता और छात्रा को मजबूर करता कि वो भी उसके साथ गलत हरकत करें। आरोपी छात्रा को धमकाता था कि अगर उसने मां और पिता को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। ऐसे में छात्रा किसी को यह बात बताने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाई। हालांकि छात्रा के साथ ट्यूशन पढ़ाने वाले बड़े भाई को इस घटना की जानकारी थी, लेकिन वह भी टीचर की पिटाई के डर से परिजनों को नहीं बता पाया।
कई घरों में ट्यूशन देता है आरोपी टीचर
आरोपी टीचर जसवंत भाटी शहर के एक नहीं बल्कि कई घरों में अलग-अलग समय पर ट्यूशन पढ़ाने जाता है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह शहर के एक निजी स्कूल में कार्यरत है। वह खुद 5वीं तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। पुलिस उन घरों के विद्यार्थियों के बयान लेगी, जहां उक्त टीचर ट्यूशन पढ़ाता है, ताकि किसी अन्य विद्यार्थी के साथ ऐसी घटना हुई हो तो उसका खुलासा हो सके। शिकायत के समय आरोपी टीचर एक निजी स्कूल में पढ़ा रहा था।
टीचर हिरासत में, जांच सीओ को सौंपी
चाइल्ड कोऑर्डिनेटर नरपत फिड़ौदा व बाल अधिकार के राहुल दवे ने छात्रा के साथ हुई घटना की जानकारी सीडब्ल्यूसी को दी। बाल कल्याण समिति ने तत्काल एएसपी को सूचना दी। बाद में महिला थाना पुलिस व मानव तस्करी प्रकोष्ठ की टीमें स्कूल पहुंची। यहां पीड़ित छात्रा व उसकी मां के बयान लिए गए। फिर छात्रा का जिला अस्पताल जेएलएन अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराया गया। पुलिस ने निजी स्कूल से आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच सीओ उम्मेदसिंह को सौंपी गई है।