Explore

Search

March 14, 2025 5:52 pm


कार्यक्रम में मंच से यूट्यूबर को मारने की धमकी : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, भाषण में कहा – मौत के घाट उतार दूंगा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। जिले में स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मंच से खुलेआम यूट्यूबर को जान से मारने की धमकी दी गई। उसके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। मामला झुंझुनू के सूरजगढ ब्लॉक के स्वामी सेही गांव का है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 30 जनवरी को ग्राम स्वामी सेही में स्थित बाबा गोकुलनाथ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान स्कूल संचालक राजेंद्र सांईपवार व कप्तान (रि) जयवीर सिंह कार्यक्रम के मंच से ही सूरजगढ़ ब्लॉक के एक यूट्यूबर को जान से मारने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम में पिलानी विधायक पितराम सिंह काला, प्रधान शेरसिंह नेहरा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वीडियो में स्कूल संचालक राजेन्द्र सांईपवार मंच से यूट्यूबर को खुलेआम धमकी दे रहे है। वीडियो में बोले रहे है कि मैं बख्शूंगा नहीं। वहीं उनके भाई कप्तान (रि) जयवीर सिंह ने अपने उद्बोधन में बाकायदा यूट्यूबर दिनेश झाझड़िया का जिक्र करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि, “मौत के घाट उतर दूंगा और जेल भी काट सकता हूं। यूट्यूबर दिनेश झाझड़िया से बताया कि शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद अवकाश के दौरान स्कूल संचालित होने की शिकायत ग्रामवासियों से मिली थी, जिसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाया था। स्कूल संचालक इसी वजह से पहले भी धमकियां दे चुके हैं। कार्यक्रम में जब मंच से इस तरह की बातें कही गई तब स्कूल के विद्यार्थी, अभिभावक, स्टाफ और ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर