Explore

Search

February 7, 2025 8:21 pm


लेटेस्ट न्यूज़

नर्सिंग स्टूडेंट्स ने निकाली रैली, दिया संदेश : कुष्ठ रोग जागरूकता के लिए स्पर्श अभियान शुरू

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

राजसमंद। जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमन्त कुमार बिंदल एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश रजक ने आरके जिला चिकित्सालय से नर्सिंग छात्र-छात्राओं की कुष्ठ जागरूकता रैली को हरी झंडी बताकर रवाना किया।

इस अवसर पर सीएमएचओ बिंदल ने बताया कि कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है, चमड़ी पर सुन्न दाग, धब्बा हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच करवानी चाहियें। रोग की जांच एवं कुष्ठ निवारण के लिये दवाइयां राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर पूरी तरह से नि:शुल्क उपलब्ध है।

घर—घर होगा सर्वे उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अपने आस-पड़ोस में संभावित रोगी के मिलने पर तुरंत चिकित्सा संस्थान पर जांच करवाने के लिये कहा। उन्होंने बताया कि स्पर्श अभियान के तहत आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर-घर सर्वे किया जाएगा, साथ ही संभावित कुष्ठ रोगियों का सत्यापन करवाकर एमडीटी दवा चालू करवाने के निर्देश दिए। यह अभियान आगामी 13 फरवरी तक संचालित किया जाएगा। अभियान के तहत स्कूलों में स्लोगन राइटिंग, ग्रुप मीटिंग, क्विज का आयोजन किया जाएगा।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर