हनुमानगढ़। जिले में एक महिला के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। डीआईजी अरशद अली के निर्देश पर गुरुवार रात को जंक्शन पुलिस थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बाबा विचित्र सिंह कॉलोनी की रहने वाली वीनू चौधरी ने बताया कि उनकी जाति-बिरादरी के रामगोपाल भूरिया और संतोष शर्मा ने उनकी बेटी को अच्छी नौकरी दिलाने का वादा किया। दोनों ने खुद को बड़े कॉरपोरेट घरानों से जुड़ा होने का दावा किया और उच्च पद पर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उससे कहा कि तुम्हारी बेटी ने एम टेक कर रखी है। हम उसे अच्छी नौकरी दिलवा देंगे। इसके लिए उसे थोड़ा खर्चा करना पड़ेगा। लेकिन उसने इन लोगों को एक बारगी मना कर दिया किन्तु इसके बाद इन दोनों से उससे कई बार सम्पर्क किया और कहा कि उसकी बेटी को नौकरी दिलवाना हमारा काम है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों की बातों में आकर उसने बेटी नौकरी लगवाने के लिए 4 लाख रुपए सन्तोष शर्मा को दे दिए। उसने एक लाख रुपए रामगोपाल भूरिया को ऑनलाइन भिजवाए। सन्तोष शर्मा ने गारंटी के रूप में दो चेक दिए। सन्तोष शर्मा ने कहा कि यदि उसकी बेटी को नौकरी नहीं दिला पाया तो उक्त चेक बैंक में लगाकर रुपए प्राप्त कर लेना। शेष राशि वह उसे नकद वापस कर देगा।
उसने सन्तोष शर्मा की बातों पर विश्वास करते हुए इन्तजार किया कि उसकी बेटी अपॉइंटमेंट लेटर आएगा, लेकिन काफी इंतजार के बाद उसने सन्तोष शर्मा से बात की तो उसने थोड़ा इन्तजार करने को कहा। लम्बा इन्तजार करने के पश्चात वह रामगोपाल भूरिया को साथ लेकर सन्तोष शर्मा के पास कई दफा गई। सन्तोष शर्मा थोड़े दिन रूकने की बात करता और विश्वास दिलाता रहा कि उसके पास गारंटी स्वरूप चेक हैं। यदि बेटी नौकरी नहीं लगे तो चेक लगा देना। बेटी की नौकरी नहीं लगने व अपनी राशि वापस नहीं मिलने पर उसने सन्तोष शर्मा की ओर से दिए गए चेक बैंक में लगाए तो बैंक ने अपर्याप्त राशि अंकन कर व खाता बंद होने के कारण चेक वापस लौटा दिए।
उसने सन्तोष शर्मा से सम्पर्क कर कहा कि उसके दिए गए चेक से पैसे नहीं मिले तो सन्तोष शर्मा ने कहा कि उसका काम तो ठगी मारना है। उसने उन लोगों को नौकरी को झांसा देकर रुपए हड़पे हैं। उसने सन्तोष शर्मा के निवास के अड़ोस-पड़ोस में पता किया तो ज्ञात हुआ कि सन्तोष शर्मा नौकरी दिलाने के झांसे में लेकर लोगों के साथ ठगी मारने का काम करता है। वह ठगी मारने का काम गिरोह के रूप में करता है। उसने बहुत से लोगों के साथ नौकरी का झांसा देकर ठगी मारी है। पुलिस ने सन्तोष शर्मा व रामगोपाल भूरिया के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई कृष्णलाल को सौंपी है।