जालोर। धोखाधडी एवं गबन के मामले में पिछले 10 साल से फरार चल रहे आरोपी कल्याणसिंह को रानीवाड़ा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
10 साल से फरार था आरोपी
थाना अधिकारी ने बताया कि एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते सर्वोदय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से धोखाधड़ी एवं गबन करने के मामले में पिछले 10 सालों से फरार चल रहा था। जिसको लेकर जालोर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर द्वारा आरोपी पर 9 हजार का इनाम घोषित किया था। जिसको शुक्रवार को रानीवाड़ा पुलिस ने सांचौर थाना क्षेत्र से सांचौर थाना क्षेत्र के सुरावा निवासी कल्याणसिंह(45) पुत्र रामसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया।
पुलिस की पूछताछ जारी
पुलिस के द्वारा गबन मामले में आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी कल्याण सिंह की मामी राम कंवर को भी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। कार्रवाई पुलिस टीम थानाधिकारी दीपसिंह, कॉन्स्टेबल रामनिवास,श्रवण कुमार, नारायणलाल, जगदीश कुमार, जतन पंवार व जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे।