Explore

Search

August 4, 2025 4:52 am


गांजा सप्लायर गिरफ्तार : उडीसा से पकड़ा, झुंझुनूं में सप्लाई कराया था 200 किलो अवैध गांजा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। जिले की सुलताना पुलिस ने गांजा सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने झुंझुनूं में 200 किलो अवैध गांजा सप्लाई किया था। पुलिस ने आरोपी को 2 हजार किलोमीटर पीछा कर उडीसा से पकड़ा है। थानाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में दासमाझी (26) साल निवासी कन्दा अम्बुकलां पुलिस थाना पदमपुर जिला रायगडा (उडीसा) को पकड़ा है। थानाधिकारी ने बताया कि 19 जनवरी को सूरजगढ़ पुलिस ने 200 किलो अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

अवैध गांजा की मात्रा अधिक होने के कारण सप्लायर को पकडने के लिए सुलताना थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था।

गठित टीम द्वारा प्रकरण में गहराई से जांच पड़ताल की गई। 200 किलो गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी सुभाषचन्द्र से गंभीरता से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी सुभाषचन्द्र को उड़ीसा निवासी दासमाझी ने इतनी भारी मात्रा में अवैध गांजा उपलब्ध करवाया था।

जिस पर पुलिस टीम ने 2 हजार किमी से ज्यादा सफर तय कर उडीसा के रायगढ़ से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर