बिजौलिया, बलवंत जैन। उपखण्ड क्षेत्र के नया गांव में 10 दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़ रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में थड़ौदा टीम विजेता रही वही छोटी थड़ौदा टीम उप विजेता रहीं। दस दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन बिजौलिया के नया गांव स्थित देव बनी में न्यू तुलसी केसर कोल्डप्रेस ऑयल मील के तत्वावधान में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ ने अपने उद्बोधन में कहा की वर्तमान समय में भारी प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है। इसी स्थिति में आपसी एकता के साथ ही सही दिशा देने वाले लीडर का साथ होना आवश्यक है। ताकि वह चहुंमुखी विकास के लिए सही दिशा दिखा सके। इस अवसर पर उपर माल किसान पंचायत के अध्यक्ष नारायण लाल धाकड़, थड़ौदा सरपंच राजेश धाकड़, तिलस्वा महादेव मंदिर ट्रस्ट के सचिव मांगीलाल धाकड़, विवेक सुषमा धाकड़ फाउंडेशन के सदस्य रमेश धाकड़, कुलदीप धाकड़, नरेश धाकड़,एडवोकेट छीतर लाल धाकड़, अनिल धाकड़, शंकर लाल धाकड़, पप्पू लाल धाकड़,मैच रेफरी भूपेंद्र धाकड़ के साथ ही क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस अवसर पर न्यू तुलसी केसर कोल्डप्रेस ऑयल मील के मनोज धाकड़ ने सभी अतिथियों का शानदार स्वागत किया। दस दिवसीय प्रतियोगिता में 38 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीमों को अतिथियों के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
होली पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस सख्त : स्टंटबाजी करते 10 युवक पकड़े, 7 बाइक जब्त
March 13, 2025
4:57 pm

दस दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, 38 टीमों ने लिया भाग


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान