Explore

Search

October 15, 2025 11:09 pm


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

भगवान देवनारायण का 1113 जन्मोत्सव मनाया, शोभा यात्रा का हुआ आयोजन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन। गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देव नारायण का 1113 वा जन्मोत्सव समाज के लोगों ने बड़े धूमधाम से मनाया। इस दौरान भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा देव डूंगरी से प्रारंभ हुई जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान शोभा यात्रा का जगह-जगह पर कस्बे वासियों द्वारा स्वागत किया गया। शोभा यात्रा कस्बे के मुख्य मार्ग से होती हुई निकली। संपूर्ण रास्ते पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में वीर बजरंग अखाड़ा और हाडोती क्षेत्र के अन्य अखाड़े ने अपने हैरतअंगेज करतब दिखाये। शोभा यात्रा में गुर्जर समाज की महिलाएं पुरुष एवं बच्चे डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। शोभा यात्रा के दौरान घोड़े का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।  गुर्जर समाज के प्रवक्ता महेंद्र गुर्जर ने बताया कि कल 2 फरवरी बसंत पंचमी के अवसर पर देव डूंगरी स्थित देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज का चौथा निशुल्क कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में ऊपरमाल, खेराड, बरड़ एवं अन्य क्षेत्रों से 21 वर वधु विवाह सूत्र में बंधेंगे। इस दौरान गुर्जर समाज के समाज बंधु एवं जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम की पूर्णाहुति महा आरती और सत्संग के साथ होगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर