सिलेंडर व चूल्हा उपयोग करने के सुरक्षा तरीके बताए
शाहपुरा (किशन वैष्णव)। भारत गैस एजेंसी द्वारा एलपीजी सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एलपीजी सिलेंडर व चूल्हा उपयोग करते समय सुरक्षा के बारे में जानकारी दी सुरक्षा के पंच मंत्र व गैस के बचत के उपाय बताएं वह 5 वर्ष में सुरक्षा ट्यूब (नली) बदलने व लीकेज व वजन की जांच करने के बारे में व केवाईसी कराना अनिवार्य है बताया वह सभी स्टाफ को वितरक पार्षद राजेश सोलंकी जनसेवक ने क्षेत्र में ग्राहकों को जागरूक करने का निवेदन किया व क्षेत्र में एक विशेष सूचना देने के लिए आग्रह किया गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा में जुड़ने के बारे में बताना है वह सभी स्टाफ ने हर महीने गोसेवा में सहयोग करने का निर्णय लिया क्षेत्र में जनसेवा करने मदद करने के बारे में बताया वह क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई समस्या व सहायता की सूचना राजेश सोलंकी तक पहुंचाने का निवेदन किया।
वह अच्छा कार्य करने वाले स्टाफ को पारितोषिक दिया भागचंद जाट राजू भील सांवरा बैरवा को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में शाहपुर गैस ठाकुर बाबा भारत गैस धनोप मातेश्वरी भारत गैस के कार्मिक उपस्थित रहे राजेश सोलंकी कमलेश धाकड़ विनोद सोलंकी अरविंद सोलंकी विनोद गर्ग पवन कुलदीप महेंद्र कुमावत महेंद्र रेगर कमलेश बैरवा हेमेंद्र खारोल राकेश लोट महावीर पंकज प्रजापत वीरेंद्र वैष्णव अन्य सभी स्टाफ उपस्थित रहे।