सांसद अग्रवाल के प्रयासों से टेक्निकल टेक्सटाईल फेब्रिक को मिलेगा प्रोत्साहन
भीलवाड़ा। आम बजट पर भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट गरीब किसान शिक्षा व चिकित्सा को समर्पित हैं। साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब मध्यम वर्ग व किसान के उत्थान के स्वपन को साकार करने के लिये वित्त मंत्री ने यह बजट पेश किया है। सांसद अग्रवाल ने कहा कि यह बजट युवाओं के सपनो का बजट है ।। मजदूर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है। भीलवाड़ा टेक्निकल टेक्सटाईल मे को भी फोकस किया गया है इस बजट में। टेक्निकल टेक्सटाईल रेपिरियर व एयर जेट शटर लेस लुमो पर ड्यूटी फ्री कर दी गई पहले इनपर 7.5% ड्यूटी लगती थी।भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल के प्रयासों से टेक्निकल टेक्सटाईल को मिलेगा प्रोत्साहन। भीलवाड़ा टेक्सटाईल मंडी को बड़ा तोहफा है सांसद की और से इस छूट से भीलवाड़ा टेक्सटाईल में नए निवेशकों की प्रबल संभावनाये है।।
इस बजट में 12 लाख तक आय पर टैक्स फ्री मील का पत्थर साबित होगा। केंसर जैसी गम्भीर बीमारी का भी सस्ते इलाज की व्यवस्था है इस बजट में । विद्याथियों के लिए मेडिकल कॉलेज व IIT में सीटों की बढ़ोतरी भी शिक्षा जगत में नई क्रांति लाएगा।