Explore

Search

August 2, 2025 5:02 pm


एसडीएम की अभद्रता के विरोध में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन : 2 घंटे की हड़ताल, काली पट्टी बांधकर किया काम

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बारां। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक चिकित्सक के साथ एसडीएम द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में आज प्रदेश के कई जिलों में डॉक्टरों ने दो घंटे का पेन डाउन प्रदर्शन किया। बारां जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया।

अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. देवीशंकर नागर ने बताया कि बाड़मेर के सेवाड़ा उपखंड में डॉ. रामस्वरूप के साथ एसडीएम ने अभद्र व्यवहार किया। यह घटना उस समय हुई जब डॉ. रामस्वरूप अकेले 250 मरीजों की देखभाल कर रहे थे। चिकित्सक संघ ने एसडीएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

डॉ. स्नेहलता श्रृंगी ने चेतावनी दी कि यदि चिकित्सक संघ की मांगें नहीं मानी गईं तो वे सामूहिक अवकाश पर जा सकते हैं। हालांकि, आज के विरोध प्रदर्शन के दौरान भी आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं, ताकि मरीजों को परेशानी न हो। चिकित्सक संघ का कहना है कि आगे की रणनीति राजस्थान चिकित्सक संघ के निर्णय पर निर्भर करेगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर