डूंगरपुर। जिले के सीमलवाड़ा ब्लॉक स्थित स्व. रविशंकर पंड्या राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल धंबोला में एक छात्र की कथित पिटाई के मामले में शिक्षा विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में सोमवार को छात्रों और अभिभावकों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
विभाग ने इस मामले में दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया था और प्रधानाचार्य समेत तीन व्याख्याताओं को एपीओ (अटैच्ड पेंडिंग ऑर्डर) कर दिया था। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सीबीईओ सीमलवाड़ा ने राजनीतिक दबाव में आकर यह कार्रवाई की है।
विद्यार्थियों और अभिभावकों ने धंबोला जीएसएस के पास एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीमलवाड़ा तहसीलदार भीवाराम वर्मा और पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार राजोरा मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारी सीबीईओ को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
अधिकारियों की समझाइश के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ, लेकिन छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक सभी शिक्षकों को वापस स्कूल में नहीं लगाया जाता, तब तक वे स्कूल नहीं आएंगे। यह मामला शिक्षा विभाग के लिए चुनौती बन गया है, क्योंकि एक तरफ छात्र की सुरक्षा का मुद्दा है, तो दूसरी तरफ स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।