सिरोही। जिले में प्रस्तावित पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के निर्माण में देरी को लेकर पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत से मुलाकात कर नाराजगी जताई है। रविवार को हुई इस मुलाकात में लोढ़ा ने बताया कि वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा में स्वीकृत इस महाविद्यालय के लिए पशुपालन विभाग द्वारा मांगी गई 75 बीघा भूमि का आवंटन हो चुका है और तहसीलदार द्वारा विभाग के नाम नामांतरण भी किया जा चुका है।
पूर्व विधायक ने बताया कि अक्टूबर 2023 में विधानसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। दिसंबर 2023 में नई सरकार के गठन के बाद निर्माण कार्य के लिए निविदा जारी होनी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने मंत्री को याद दिलाया कि इस संबंध में पहले भी मोबाइल पर बात की गई थी, जिस पर मंत्री ने शीघ्र कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया था।
लोढ़ा ने यह भी बताया कि नीति आयोग द्वारा सिरोही को देश के सर्वाधिक पिछड़े जिलों में शामिल किया गया है और यहां की बड़ी आबादी पशुपालन पर निर्भर है। उन्होंने इस मामले में पशुपालन विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव विकास सीतारामजी भाले और वर्तमान प्रमुख सचिव डॉ. समित शर्मा से भी आग्रह किया था। मंत्री कुमावत ने लोढ़ा को आश्वासन दिया है कि इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।