उदयपुर। जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-48 पर बिलख गडावत के पास फाइनेंस कर्मचारी के साथ हुई लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है। थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित ने बताया- ओम प्रकाश ने थाने में रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया कि वह भारत फाइनेंस कंपनी ऋषभदेव में रिस्क रिकवरी मैनेजर के पद पर काम करता है।
13 सितंबर 2024 को कलेक्शन लेने के लिए भागलाघाट बारा गया था। वहां से वापस ऋषभदेव लौट रहा था। बिलख गडावत के पास पीछे से एक बाइक पर तीन युवक आए। उन्होंने बाइक को रूकवाया और लोहे का सरिया और अन्य हथियार दिखाकर धमकाया।
फिर उसके पैसे के कलेक्शन का बैग छीन लिया, जिसमें 52650 रुपए नकद थे। इसके अलावा पेन, डायरी और कलेक्शन डिमांड शीट थी, जिसे लेकर भाग गए। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश की। जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया। बाकी की तलाश जारी है।