अजमेर। जिले के नसीराबाद रोडवेज बस स्टैंड पर बस में अचानक आग लग गई। बस अजमेर डिपो की थी। आग लगने के बाद अपने आप बस करीब 20 फीट तक आगे चली और दीवार से टकराकर रुक गई। हादसे के समय बस स्टैंड पर कोई यात्री या अन्य बस मौजूद नहीं था। पुलिस आग का कारण शॉर्ट सर्किट मान रही है।
चाय वाले ने दी पुलिस को सूचना
नसीराबाद सिटी थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुलेमान ने बताया- स्टैंड पर चाय की दुकान चलाने वाले नवाब ने मंगलवार सुबह 5 बजे के करीब फोन किया। बताया कि स्टैंड पर खड़ी राजस्थान रोडवेज की बस में आग लगी है। मैं टीम के साथ मौके पर पहुंचा। देखा तो बस जल रही थी। मैंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ देर में फायर ब्रिगेड पहुंची। एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत थी कि बस में सवारियां नहीं थीं।
मौके पर मौजूद बस स्टैंड के बुकिंग एजेंट शिवशंकर शर्मा ने बताया- मैंने देखा कि आग लगने के कुछ देर बाद बस अपने आप चल पड़ी। गनीमत रही कि वहां कोई दूसरी बस या यात्री नहीं था।
सुबह पौने सात बजे बस को रवाना होना था
बस स्टैंड प्रभारी श्यामसिंह ने बताया- अजमेर डिपो की बस अजमेर से नसीराबाद आकर नाइट स्टे के दौरान स्टैंड पर खड़ी थी। नसीराबाद से सुबह 6.45 बजे इसे अजमेर के लिए रवना होना था। हादसा क्यों और कैसे हुआ, यह जांच का विषय है। पुलिस ने शॉर्ट सर्किट का शक जताया है। बस का ड्राइवर जोगेश यादव है। हादसे के समय वह कहां पर था, इस बारे में जानकारी करके ही कुछ कहा जा सकता है।