जोधपुर। आईसीएआई जोधपुर ब्रांच, टैक्स बार एसोसिएशन और मरुधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा संयुक्त रूप से बजट पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें प्रत्यक्ष कर पर जयपुर से अनूप भाटिया और अप्रत्यक्ष कर पर सीए (डॉ.) अर्पित हल्दिया तथा सीए प्रदीप जैन बतौर स्पीकर शामिल हुए। कार्यक्रम के शुरू में एमआईए के दिलीप सोनी ने आए हुए सभी का स्वागत किया।
सेमिनार में अनूप भाटिया ने धारा 87A, टीडीएस, टीसीएस आदि के प्रावधान के बारे में चर्चा की। सीए प्रदीप जैन ने कस्टम की रेट में हुए परिवर्तन और संबंधित प्रावधान पर चर्चा की। सीए डॉ. अर्पित हल्दिया ने पेनल्टी ऑर्डर प्री-डिपाजिट अमाउंट, इम्मूवेबल प्रॉपर्टी की जीएसटी को ब्लॉक करने और सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट को रिवर्स करने के बारे विस्तृत चर्चा की।
टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण राठी ने बताया कि टैक्स बार के द्वारा आगामी 22 व 23 मार्च को नेशनल टैक्स कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सम्पूर्ण देश से सीए एवं टैक्स प्रैक्टिशनर शामिल होंगे। सीए ब्रांच के अध्यक्ष पूजा धूत ने बताया इंस्टिट्यूट के द्वारा नियमित रूप से प्रोग्राम करवाए जा रहे है। उन्होंने सीए ब्रांच इलेक्शन में विजय हुई नये कमेटी मेंबर्स को शुभकामना दी और आए हुए सभी मेंबर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन टैक्स बार एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी अंकित मालानी ने किया। इस अवसर पर अजय सोनी, नीलेश संचेती, सुरेंद्र डागा, कमल मेहता, राज कुमार जैन, धवल कोठारी सहित जोधपुर के गणमान्य मेम्बर उपस्थित थे।