जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे का भगत की कोठी स्टेशन आने वाले दिनों में शहर का दूसरा सबसे बड़ा स्टेशन बनने जा रहा हे। शहर से गुड्स शेड को माणकलाव शिफ्ट किया जाएगा। भगत की कोठी को टर्मिनल स्टेशन बनाने के संकेत दिए सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने। रेलवे सूत्रों के अनुसार इस संबंध में जोधपुर से तीन अलग-अलग सुविधाओं से जुड़े प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। इसका फायदा यात्री सुविधाओं में विस्तार को होगा ही, साथ ही साथ जोधपुर की अन्य शहरों से कनेक्टिविटी के साधन भी बढ़ेंगे। इसके टर्मिनल स्टेशन बनने से पाली, मारवाड़ जंक्शन, जालोर, बाड़मेर, समदड़ी, भीलड़ी व अहमदाबाद रूट की रेल गाड़ियों का संचालन इसी स्टेशन से हो सकेगा। वहीं, जोधपुर के मौजूदा मुख्य रेलवे स्टेशन से जयपुर, मेड़ता-डेगाना और जैसलमेर रूट की ट्रेनों का संचालन आसानी से हो पाएगा।
रेल मंत्री वैष्णव सोमवार को यूनियन बजट में रेलवे के प्रावधानों पर मीडिया से रूबरू हुए थे। इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए भगत की कोठी का भी जिक्र किया था।
तत्पश्चात जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जोधपुर रेल मंडल में कई रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण पर करोड़ों रुपए की लागत के कार्य चल रहे हैं। आने वाले कुछ महीनों में यहां के कई स्टेशन का काम पूरा भी होने वाला है।
भगत की कोठी स्टेशन पर पूछे गए सवाल के जवाब में डीआरएम सिंह ने कहा कि यहां 3-4 और बनने की संभावनाएं हैं। इसके लिए जोधपुर स्टेशन से भगत की कोठी के बीच एक अतिरिक्त लाइन भी बिछाई जा रही है। मौजूदा दो प्लेटफार्म के साथ यहां कुल 5 से 6 प्लेटफार्म हो सकते हैं।
जोधपुर में वंदे भारत मेंटिनेंस डिपो का कार्य जारी
डीआरएम सिंह ने बताया कि जोधपुर में वंदे भारत ट्रेनों के मेंटिनेंस डिपो का काम जोरों पर है। यहां से गुड्स शेड हटाने के बाद पर्याप्त जगह मिल जाएगी और उसका फायदा यहां यात्री सुविधाओं के विस्तार में मिलेगा। वहीं, माणकलाव में गुड्स शेड बनेगा, तो उद्योग एवं व्यापार जगत को भी अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया हो सकेगी।
डबल स्टेक कंटेनर के लिए मशक्कत का अब मिलेगा फायदा
सिंह के अनुसार जोधपुर रेल मंडल में डबल स्टेक कंटेनर ट्रेन के लिए लंबी मशक्कत की गई है। इसका फायदा अब मिलेगा और इसके लिए डीएफसी रुट और पाली-जोधपुर हब को देखते हुए भीलड़ी – हनवंत सेक्शन पर डबल कंटेनर ट्रेन चलाकर सफल ट्रायल किया जा चुका है।