Explore

Search

February 4, 2025 8:16 pm


लेटेस्ट न्यूज़

सामान भेजने के नाम पर 3.28 लाख ठगे : व्हाट्सएप मैसेज कर झांसे में लिया,साइबर थाने में मामला दर्ज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सीकर। जिले में ऑनलाइन सामान मंगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने सामान भेजने के नाम पर 3.28 लाख रुपए ऐंठ लिए। अब साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। नवलगढ़ निवासी विकास ने सीकर के साइबर पुलिस थाने में शिकायत देकर बताया कि उन्होंने सीकर में एयर कंडीशन, फ्रिज के पार्ट्स और रिपेयरिंग की दुकान कर रखी है। दिसंबर 2024 में उन्हें दुकान के लिए माल की आवश्यकता थी तो उन्होंने इंडियामार्ट कंपनी वेबसाइट पर सर्च किया। इसके बाद विकास के पास एके ट्रेडिंग कंपनी के नाम से व्हाट्सएप पर मैसेज आया। जिसने अपना नाम संजय सिंह बताया और कहा कि हाई क्वालिटी का माल सस्ती दर पर भेज देंगे।

विकास ने संजय सिंह की फर्म से माल मंगवाने के लिए ऑर्डर दे दिया। फिर संजय ने कहा कि आपको ऑर्डर का एडवांस पेमेंट करना पड़ेगा। इसलिए विकास ने 3 लाख 28 हजार 100 रुपए 4 जनवरी से 9 जनवरी तक फोन पे और बैंक खाते के जरिए संजय सिंह के बताए अकाउंट नंबर पर भेज दिए।

लेकिन अब तक विकास को माल की डिलीवरी नहीं मिली और न ही पैसे वापस मिले हैं। अब संजय सिंह ने अपना फोन भी बंद कर लिया है। संजय सिंह ने 18 नग ट्रांसपोर्ट के जरिए भेजने की बात कहकर रुपए हड़प लिए। 12 जनवरी को एक पार्सल ट्रांसपोर्ट के जरिए आया जिसमें पानी की बोतल भेजी गई। फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर रिया चौधरी कर रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर