Explore

Search

February 4, 2025 5:13 pm


लेटेस्ट न्यूज़

सागर राणा ने संभाला दौसा एसपी का पदभार : जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, बोले- अपराध नियंत्रण के लिए सबका सहयोग जरूरी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। आईपीएस सागर राणा ने सोमवार को दौसा एसपी का पदभार ग्रहण किया। उनके ऑफिस पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया, जिसके बाद जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ऑफिस के मुख्य गेट पर महिला पुलिसकर्मियों ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पदभार ग्रहण किया।

उन्होंने कहा- पुलिस ने अभी तक अपराध नियंत्रण के लिए बेहतर काम किया है, जिसे लगातार आगे भी बनाए रखने का प्रयास रहेगा। इसके लिए सभी का सहयोग बेहद जरूरी है। अभी पदभार ग्रहण किया है, जल्द ही जिले का दौरा कर क्षेत्र की स्थिति को समझकर नशे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अवैध नशे के कारोबार के जरिए संपत्ति बनाने वालों पर भी एक्शन लिया जाएगा।

उन्होंने एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर हादसों की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा को लेकर काम करने की बात कही है। बता दें कि इससे पहले सागर राणा जयपुर में डीसीपी ट्रैफिक के पद पर तैनात थे, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा 2 दिन पूर्व जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में दौसा एसपी लगाया गया था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर