बूंदी। जिले की नैनवां पंचायत समिति के प्रधान पदम नागर ने राज्य सरकार के आगामी बजट में क्षेत्र के स्कूलों के विकास कार्यों को शामिल करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी को पत्र लिखा है।
प्रधान नागर ने क्षेत्र के 30 से अधिक गांवों में स्थित सरकारी स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के विकास की मांग की है। इनमें पाई, धानुगांव, सूंथली, बसोली, लक्ष्मीपुरा समेत कई गांवों के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल शामिल हैं। मुख्य मांगों में विद्यालयों की चारदीवारी का निर्माण, नए कक्षा-कक्षों का निर्माण और खेल मैदानों का विकास शामिल है।
विशेष रूप से, ग्राम पंचायत फुलेता के गांव पाई में स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल के लिए नए भवन की मांग भी की गई है। प्रधान ने क्षेत्र के विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सांसद दामोदर अग्रवाल और प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर को भी पत्र भेजकर बजट में इन विकास कार्यों की अनुशंसा करने का अनुरोध किया है।