Explore

Search

February 4, 2025 6:08 pm


लेटेस्ट न्यूज़

प्रदेश में शराब नीति का विरोध जारी : जोधपुर लिकर यूनियन ने दो घंटे बंद रखी जिले की 377 दुकानें

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर – पुलिस हस्तक्षेप खत्म करने और समयावधि बढ़ाने की भी मांग, 9 फरवरी को जयपुर में महारैली प्रदेश में हाल ही में शराब नीति में बदले गए कई नियमों के विरोध में उतरी लिकर कॉन्ट्रेक्टर यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को जोधपुर जिले की 377 दुकानें दो घंटे के लिए बंद रखी गई। जोधपुर शराब यूनियन के अध्यक्ष तेजाराम चौधरी ने बताया कि नई आबकारी नीति के विरोध में प्रदेश यूनियन के आह्वान पर जोधपुर शहर की 166 और ग्रामीण क्षेत्र की 211 शराब दुकानों सहित कुल 377 दुकानें सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक पूर्णतया बंद रखी गई।

चौधरी के अनुसार प्रदेश यूनियन की मांग है कि शराब दुकानों का समय पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर रात 11 बजे तक किया जाए, क्योंकि राजस्थान में वर्तमान में भी बीयर बार रात 11 बजे तक चलते हैं, जहां शराब बेची जा रही है, तो सिर्फ दुकानों पर ही 8 बजे की पाबंदी क्यों रखी जा रही है।

इसी तरह, शहर और ग्रामीण इलाकों में आए दिन पुलिस द्वारा किए जा रहे हस्तक्षेप को भी पूरी तरह बंद करने के लिए सरकार गाइडलाइन जारी करे। वहीं, नई शराब नीति के तहत दुकानों का समूह बनाया जा रहा है, जो छोटे दुकानदारों के लिए घातक साबित होगा। इसे खत्म कर दुकानों को वर्तमान गारंटी के अनुसार ही नवीनीकृत किया जाए।

चौधरी ने बताया कि पिछले 20 साल में शराब दुकानों का कमिशन नाममात्र का ही बढ़ाया गया है, इसे तर्कसंगत करना चाहिए और पुरानी पेनल्टी को समाप्त किया जाए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर