सवाई माधोपुर। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के समीपवर्ती विनोबा बस्ती के पास वन विभाग की टीम को घायल अवस्था में एक लेपर्ड मिला। जिसे ROPT (रेंज ऑफ टाइगर प्रोजेक्ट) और फ्लाइंग रेंज की टीम की ओर से उपचार के लिए रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की वेटरनरी अस्पताल लाया गया। जहां फिलहाल लेपर्ड का उपचार जारी है। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के वेटरनरी ऑफिसर डॉक्टर सीपी मीना ने बताया कि वन विभाग की टीम को आज दोपहर में विनोबा बस्ती के पास झाड़ियों में एक लेपर्ड के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। यहां पर वन विभाग की टीम को झाड़ियों में घायल लेपर्ड दिखाई दिया। जिसे वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज किया।ट्रेंकुलाइज करने के बाद लेपर्ड को उपचार के लिए रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के वेटरनरी अस्पताल लाया गया। जहां वेटरनरी टीम की ओर से घायल लेपर्ड का उपचार किया गया। डॉ. मीणा ने बताया कि घायल लेपर्ड की उम्र करीब 2 साल है और वह एक मादा लेपर्ड है। जिसे उपचार के दौरान फ्लूड थेरेपी, ऑक्सीजन और लाइफ सेविंग ड्रग्स दी गई है। फिलहाल लेपर्ड की हालत स्थिर बताई जा रही है। जल्दी लेपर्ड की हालत में सुधार होने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़
विनोबा बस्ती के पास मिला घायल लेपर्ड : वन विभाग की टीम ने रणथम्भौर के वेटरनरी अस्पताल पहुंचाया, अस्पताल में उपचार जारी
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान