जोधपुर। जिले में सुने मकान में चोरी करने वाली गैंग एक्टिव है। चोरी के दो मामले सामने आए। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है। डांगियावास थाने में दिनेश वैष्णव ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बीसलपुर स्थित उनके मकान में 2 फरवरी की रात को अज्ञात चोर घुसे। चोर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगद रुपए चुराकर ले गए। तलाश के बावजूद चोरों का पता नहीं चल सका।
दूसरा मामला वेस्ट जिले के प्रताप नगर सदर थाने में दर्ज हुआ। थाने में नवजीत सिंह सिख निवासी बिजली घर के पीछे प्रताप नगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। बताया कि उनका के सेक्टर हुडको स्थित मकान में 2 फरवरी के रात को अज्ञात चोर कमरे का ताला तोड़कर घुसे। चोर मकान में रखे 5 तोला सोने के आभूषण, चांदी का सामान और 1 लाख रुपए नगद चुरा कर ले गए।