चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाइवे पर अनियंत्रित होकर मिनी बस पलट गई। जिसके कारण 8 जने घायल हो गए। इनमें से 3 घायलों को जिला हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। इस मिनी बस में एक ही परिवार के 18 लोग सवार होकर उदयपुर से कोटा शादी समारोह में जा रहे थे। परिजनों के अनुसार ड्राइवर नशे में था और उसके बाद झपकी लगने से गाड़ी कंट्रोल नहीं कर पाया। गनीमत रही कि हादसे बड़ा नहीं हुआ।
चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लेन पर भादसोड़ा में अचानक एक मिनी बस उदयपुर से कोटा की ओर जा रही थी। इसमें एक ही परिवार के 18 लोग सवार थे। सभी लोग कोटा एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। परिजनों ने बताया कि ड्राइवर कोमल गौड़ नशे में था। उसे कई बार मना किया उसके बावजूद भी उसने गाड़ी चलाने की जिद्द की। गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को झपकी लग गई, जिसके कारण मिनी बस कंट्रोल के बाहर चली गई। बस अनियंत्रित होकर डिवाइडेड पर चढ़कर पलट गई।
तीन घायलों को किया जिला हॉस्पिटल रेफर
राहगीरों ने हादसा देखा तो मौके पर पहुंचे। सभी सवारियों को बाहर निकाला। सभी को प्राथमिक इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से भादसोड़ा हॉस्पिटल लेकर गए। इनमें से 8 जनों को ज्यादा चोट लगी थी। डॉक्टर ने गुडा (4) पुत्री भारत शर्मा, सालगराम पालीवाल (52) पुत्र हितेश पालीवाल, शालिग्राम (65) पुत्र राधाकिशन, संतोष (45) पत्नी अशोक पालीवाल, रेखा (55) पत्नी गोपाल, कौशल्या (65) पत्नी राज कुमार, शालिनी शर्मा (38) पत्नी भारत शर्मा, बानू (55) पत्नी दिनेश पालीवाल घायल हुए थे। इनमें से कौशल्या, संतोष और बानू को चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। सभी सवारी उदयपुर के गोपालपुरा के रहने वाले है। गनीमत रही कि पीछे से अन्य गाड़ी नहीं आ रही थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था।