धौलपुर। जिले में मंगलवार को भगवान विष्णु के छठे अवतार और गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण की 1113वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेश सरकार ने राजकीय अवकाश घोषित किया।
धौलपुर के होलीडे होटल के सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध जनों ने भगवान देवनारायण के आदर्शों और उपदेशों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बताया कि भगवान देवनारायण ने न केवल समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का कार्य किया, बल्कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने उपस्थित जनसमूह को जयंती की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट ओमवीर सिंह गुर्जर, युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र गुर्जर, गुर्जर महासभा के अध्यक्ष सत्यवान सिंह बैंसला, राजस्थान पुलिस के आरपीएस अधिकारी रामनाथ सिंह गुर्जर सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने समाज से भगवान देवनारायण के गुणों और आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। गुर्जर समाज में विशेष स्थान रखने वाले भगवान देवनारायण की महिमा का गुणगान करते हुए उनके द्वारा किए गए समाज सुधार कार्यों को याद किया गया।