जयपुर। जयपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने महिला स्मैक तस्कर को सोमवार शाम अरेस्ट किया है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी महिला तस्कर के कब्जे से 4 लाख रुपए की स्मैक बरामद की है। वह छोटे-छोटे पैकेट बनाकर स्मैक की सप्लाई भी करती थी। जवाहर नगर थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला तस्कर को जेसी भेज दिया।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- स्मैक तस्करी में आरोपी कविता सांसी (25) पत्नी वीरेंद्र सांसी निवासी टीला नंबर-6 कच्ची बस्ती, जवाहर नगर को अरेस्ट किया है। सोमवार शाम मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई की। जवाहर नगर इलाके में दबिश देकर महिला स्मैक तस्कर कविता को पकड़ा गया। तलाशी में उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई।
क्राइम ब्रांच की टीम ने महिला तस्कर को पकड़ जवाहर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने स्मैक तस्करी में आरोपी महिला कविता सांसी को अरेस्ट किया। उसके कब्जे में मिली 19.73 ग्राम स्मैक को जब्त किया गया। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई गई है। पूछताछ में आरोपी महिला तस्कर ने स्मैक की तस्करी हरडी रोड कानोता से करना लेकर आना बताया है। वह छोटे-छोटे पैकेट बनाकर स्मैक की सप्लाई किया करती थी।