जयपुर। जिले में बिल्डिंग मेटेरियल शॉप में चोरी का मामला सामने आया है। लोहे का गेट मोड़कर बदमाश शॉप के अंदर घुसा। कीमती सामान के साथ गल्ला तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपए चोरी कर ले गया। शॉप में लगे CCTV फुटेज में चोर की करतूत कैद हो गई। आदर्श नगर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
हेड कॉन्स्टेबल रामनिवास ने बताया- सिंधी कॉलोनी जवाहर नगर निवासी शंकर लाल (75) ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गोविंद मार्ग पर बर्फखाना के पास मैन रोड पर उनकी बिल्डिंग मेटेरियल की शॉप है। गुरुवार को वह रोज की तरह शॉप लॉक कर अपने घर चले गए। देर रात बदमाशों ने चोरी की नीयत से शॉप को निशाना बनाया। शॉप का लोहे का गेट मोड़कर बदमाश अंदर घुसा। गल्ले को तोड़कर उसमें रखे करीब 20 हजार रुपए चोरी कर लिए। इसके साथ ही एलईडी टीवी और अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो गया।
फुटेज में कैद मिली करतूत
शॉप में लगे CCTV फुटेज में चोर की करतूत कैद हो गई। गुरुवार रात करीब 11:45 बजे लोहे का गेट मोड़कर बदमाश जैसे-तैसे शॉप के अंदर घुसता है। तीन मिनट की मशक्कत कर अंदर घुसने के बाद बदमाश ने अंदर से बंद गेट का लॉक खोला। गल्ला तोड़कर बदमाश उसमें रखे करीब 20 हजार रुपए निकालकर अपने कपड़ों के अंदर रखता है। करीब 20 मिनट शॉप से कैश व कीमती सामान चोरी कर बदमाश फरार हो जाता है। आदर्श नगर थाना पुलिस ने चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए।
तीन दिन में दो बार वारदात
पीड़ित शंकर लाल के बेटे हिमांशु जीववानी ने बताया- उनकी शॉप में पिछले 3 दिन में दो बार चोरी हो चुकी है। इससे पहले सोमवार को शॉप में चोरी की वारदात हुई थी। गल्ला तोड़कर बदमाश उसमें रखे करीब 30 हजार रुपए चोरी कर ले गया था। गुरुवार को चोरी करते फुटेज में दिख रहे बदमाश ने ही तीन दिन पहले भी शॉप में चोरी की थी। आदर्श नगर थाना पुलिस को दोनों रात चोरी की फुटेज उपलब्ध करावा दी गई है।