Explore

Search

July 8, 2025 12:44 am


सीकर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन : कहा- अमेरिका ने भारतीयों को अपमानित कर निकाला; पीएम के खिलाफ की नारेबाजी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सीकर अमेरिका द्वारा निर्वासित भारतीय नागरिकों को देश से बाहर निकालने और अमानवीय व्यवहार करने के विरोध में सीकर जिला कांग्रेस की और से कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और नारेबाजी की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला ने कहा- अमेरिकी का भारतीय नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर पूरे देश में व्यापक शर्म और गुस्सा है। यह पहली बार है, जब अमेरिकी सैन्य विमान के जरिए भारतीय प्रवासियों को देश वापस भेजा है। जिन भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है, उनके हाथों में हथकड़ी लगाकर उन्हें अपमानित किया गया है। लोगों की इन तस्वीरों को देखकर उन्हें काफी पीड़ा हुई है।

जिलाध्यक्ष ने कहा – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजाना कहते हैं कि भारत का देश और दुनिया में डंका बज रहा है। कांग्रेस पूछना चाहती कि क्या भारत के अपमानित होने का ये ही डंका बज रहा है। हाथों में बेड़ियां और जंजीरें डालकर जिस तरीके से उन्हें यहां लाया गया। यह हमारे देश के लिए शर्मनाक है।

इस घटना से हमारे देश की साख अन्य देशों में गिरी है। जब कोलंबिया देश का राष्ट्रपति खड़े होकर बोल सकता है कि हम अपने देश के नागरिकों का अपमान सहन नहीं करेंगे तो क्या नरेंद्र मोदी जी गूंगे थे। वे ऐसा नहीं बोल सकते थे। हम किसी भी कीमत पर देश के लोगों का अपमान सहन नहीं करेंगे। इस मौके प्रवक्ता गोविंद पटेल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर