करौली। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी ने अमेरिका से भारतीय प्रवासियों को अमानवीय तरीके से डिपोर्ट किए जाने के विरोध में कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध जताया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवराज सिंह मीणा और पीसीसी सचिव भूपेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार से प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा के लिए ठोस नीति बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अमेरिका से 105 भारतीय प्रवासियों को हाथों में हथकड़ियां और पैरों में जंजीरें पहनाकर भारत भेजा गया, जो अत्यंत शर्मनाक है।
कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ वे दुनिया में भारत का डंका बजाने की बात करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ भारतीय नागरिकों के साथ विदेश में इस तरह का अमानवीय व्यवहार हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने शेष भारतीयों को सम्मानजनक तरीके से वापस लाने की मांग की। इस दौरान रक्षी लाल बैरवा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।