Explore

Search

July 7, 2025 7:04 pm


38वें राष्ट्रीय खेलों की योगासन स्पर्धा में राजस्थान के खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में चल रहे  38 वे राष्ट्रीय खेलो में राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए योगासन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, योगासन राजस्थान आर.वाई.एस.ए. के सेक्रेटरी जनरल संदीप कासनियां ने बताया कि राजस्थान के दल में इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए कुल 11 योगासन खिलाड़ियों का चयन हुआ,राजस्थान दल में 7 खिलाड़ी जोधपुर जिले के थे जो कि अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि रही,  राजस्थान दल का प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण शिविर जोधपुर में आयोजित किया गया जिस में इन खिलाड़ियों ने योगासन कोच गजराज सिंह शेखावत व यशदीप सिंह कच्छवाहा के गहन प्रशिक्षण में इस प्रतियोगिता की तैयारी की व राज्य के लिए कांस्य पदक जीता, राजस्थान दल में जोधपुर के धीरज शर्मा,प्रेम सिंह राजपुरोहित,अर्जुन परिहार,पवन मुथा,हर्ष जैन,वंदना शर्मा व शिवानी जांगिड़ ने भाग लिया वही अर्जुन परमार,योगिता रावत, तमन्ना टाक व पायल टाक राजस्थान टीम के अन्य सदस्य थे,इन खिलाड़ियों को उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा मेडल और पुरस्कार वितरण किए गए, राजस्थान टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर जोधपुर पहुंचने पर योगा एलायंस सोसाइटी व योगासन जोधपुर के सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर